ए एस टी सी को कमांड हॉस्पिटल परिसर के अन्दर 01 जून 1992 को स्थापित किया गया था । वर्तमान लोकेशन का उद्घाटन श्रीमती कीर्ति कपूर द्वारा 02 अगस्त 2009 में किया गया । वोकेशन ट्रेनिंग सेंटर, फोर्ट विलियम को 02 जनवरी 2017 में अपग्रेड करके श्रीमती निरुपमा वक्शी द्वारा इसे सेना कौशल प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया । इस केन्द्र का उद्देश्य कोर्स तथा वर्कशॉप चलाकर सैनिकों के परिवारों, डिफेंस कार्मिकों के बच्चों तथा कुछ सिविलियन को प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मविश्वस्त बनाना तथा उनको रोजगारपरक और उनकी धनार्जन क्षमता को बढ़ाना है । यहाँ प्रशिक्षार्थियों में उद्यम की भावना को विकसित करने का प्रयास किया जाता है । कोलकाता में सेना कौशल प्रशिक्षण केन्द्र को संचालित करने की जिम्मेदारी मुख्यालय पूर्व कमान (सिगनल शाखा) के जरिए पूर्व कमान सिगनल रेजिमेंट को सौंपी गई है ।
Copyright © Oct 2020 � All Rights Reserved