ए एस टी सी कोलकाता प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् स्व-रोजगार डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कोर्स संचालित करता है। यह कोर्स जे सी ओ/ओ आर के आश्रितों के लिए नि:शुल्क चलाया जाता है। इस कोर्स में 20 वैकेन्सीज हैं तथा “पहले आओ पहले पाओं” के आधार पर इसमें प्रवेश दिया जाता है । इस कोर्स के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर लाभार्थी (Candidate) को भारत सरकार से “डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कोर्स प्रमाण-पत्र” प्रदान किया जाता है जो पूरे भारत में मान्य है। कोर्स की अवधि : 440 घंटे (04 घंटे प्रतिदिन 04 महीने) बैच-05 (फरवरी-मई 2021) के लिए प्रवेश जारी है ।