"उम्मीद एक नारी है जिसने भय त्याग दिया है ।" वापस

नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग

ए एस टी सी कोलकाता जे सी ओ/ओ आर के आश्रितों के लिए नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स चला रहा है । कोर्स की अवधि 02 वर्ष की है । कोर्स की फीस 5,500/- रु प्रति वर्ष है । कोर्स में वैकेन्सी 20 है तथा “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा । कोर्स के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रशिक्षार्थियों को एस पी एस पी संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा एन टी टी सर्टिफिकेट (NTT Certificate) प्रदान किया जाएगा । बैच-08 के लिए प्रवेश जारी है।

वापस