"उम्मीद एक नारी है जिसने भय त्याग दिया है" वापस

आशा स्कूल शिलांग

img

आशा स्कूल शिलांग की स्थापना 31 अगस्त 1998 में 58 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर, हैप्पीवैली परिसर में हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षा बलों के सभी रैंक, अर्ध सैनिक बल, सिविल डिफेंस कार्मिकों तथा शिलांग मे रहने वाले सिविलियन के विशिष्ट बच्चों को शिक्षा देने तथा उन्हें पुनर्स्थापित करने के लिए किया गया है, ताकि ये विशिष्ट बच्चे अपने भावी जीवन में एक सम्मानजनक जीवन जी सकें । यह स्कूल मुख्यालय 101 एरिया के तत्वाधान में 58 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर द्वारा संचालित किया जा रहा है ।

यह स्कूल सामाजिक कल्याण निदेशालय, शिलांग द्वारा मान्यताप्राप्त है तथा विशिष्ट व्यक्ति (समान अवसर, अधिकारों की सुरक्षा एवं समान भागीदारिता) कानून-1995 के तहत पुनर्वासन केन्द्र के रूप में स्थापित हैं ।

कुल विद्यार्थी - 32

वापस