आशा स्कूल कोलकाता की स्थापना 01 सितम्बर 1992 को सैन्य कार्मिकों एवं सिविलियन के विशिष्ट बच्चों की शिक्षा, देख-भाल एवं पुनर्वासन के लिए की गई थी । यह स्कूल मुख्यालय पूर्व कमान आवा के तत्वाधान में संचालित हो रहा है । यह कमांड हॉस्पिटल पूर्व कमान कॉम्प्लेक्स, अलीपुर, कोलकाता में स्थित है ।