हमारे अधिकारियों, जे सी ओ, ओ आर तथा फील्ड एरिया फैमिली अकोमोडेशन के परिवारों के बीच नियमित मेल-मिलाप बढ़ाना जिससे उनके अंदर आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करके एकता की भावना को बढ़ाया जा सके ।
वैवाहिक विवादों के मामलों को मधुरता के साथ शीघ्र निपटाने में मदद प्रदान करना ।
बेटियों के प्रति परिवारों में जागरूकता को बढ़ावा देना ।
विशिष्ट बच्चों की देखभाल करना और आशा स्कूल के कार्यक्षेत्र को इस तरह से बढ़ाना ताकि इसमें पढ़ने वाले बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके ।
ए पी पी एस में आशा किरण तथा ए पी एस में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना ।
ए एस टी सी/वी टी सी के माध्यम से सैन्य परिवारों को वोकेशनल प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वस्त बनाना ।
सेवारत/सेवा निवृत/दिवंगत सैन्य कार्मिकों के बच्चों के लिए सुरक्षित, सस्ता और स्वच्छ आवास हेतु आवा हॉस्टल उपलब्ध कराना ।
शिकायतों के प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए नियमित परामर्श उपलब्ध कराना ।
नियमित मेल-मिलाप के द्वारा पूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं वीर-नारियों की देख-रेख करना ।
कम्युनिटी संवर्धन प्रोग्राम को बढ़ावा देकर जरूरतमंदों की मदद करना ।
Copyright © Oct 2020 � All Rights Reserved