"उम्मीद एक नारी है जिसने भय त्याग दिया है ।" ??????? ???? ??????
img

श्रीमती गौरी तिवारी

क्षेत्रीय अध्यक्षया आवा, पूर्वी कमान

क्षेत्रीय अध्यक्षया आवा का संदेश

सबसे पहले, आवा फैमिली के सभी सदस्यों को मैं अपनी शुभकामनाएं देती हूँ । आवा पूर्व कमान के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे; कौशल प्रशिक्षण, समावेशी शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति सजगता, रोगी कल्याण कार्यक्रम, पर्यावरण तथा वैवाहिक परामर्श के साथ-साथ फील्ड एरिया फैमिली अकोमेडेशन में रहने वाले परिवारों तथा वीर-नारी की देख-रेख से संबंधित उत्तम कार्यों से मैं बेहद प्रभावित हूँ । मैं सभी महिलाओं को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए उन्हें बधाई देती हूँ ।

पूर्व कमान में हम आवा की भूमिका न केवल मददगार के रूप में बल्कि प्रेरणादायी एवं सामर्थ्यवान बनाने वाली संस्था के रूप में भी देखते हैं । इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हम निरंतर सैन्य पत्नियों की विशाल प्रतिभा का अधिक-से-अधिक उपयोग करने का प्रयास करते हैं और उन्हें सार्थक एवं उपयोगी क्रिया-कलापों में व्यस्त रहने के अवसर तलाशते रहते हैं । हमारे कम्युनिटी संवर्धन कार्यक्रम, रोगी कल्याण, प्री-प्राइमरी टीचर्स के लिए वर्कशॉप, कचड़ा प्रबंधन और परामर्श जैसे कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ हमारी सैन्य पत्नियाँ महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं ।

फैमिली वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन एक ऐसा सर्वश्रेष्ठ फोरम है जिससे सैन्य परिवार जुड़कर एक-दूसरे से आत्मिक बंधन में बँधता है । अत: हमारी फैमिली वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन की बैठकें और अधिक उत्साह बढ़ाने वाली तथा उपयोगी होनी चाहिए । हमारे फैमिली वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन अपने-अपने जिम्मेदारी के क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं तथा उस स्टेशन की आनन्द की मात्रा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जिसपर हमें गर्व है ।

आने वाले दिनों में, हम आवा के लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा हर स्तर पर कल्याणकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपने को पुन : समर्पित करेंगे ।

जय हिन्द..

Copyright © Oct 2020 � All Rights Reserved