आशा स्कूल नारंगी की स्थापना विशिष्ट बच्चों के लिए “टेंपल ऑफ लर्निंग” के रूप में की गई है । इन स्कूलों का प्रमुख उद्देश्य विशिष्ट बच्चों को विशेष रूप से शक्तिशाली बनाना, ताकि वे समाज के उपयोगी सदस्य बनकर आत्मसम्मान के साथ जीवन जी सकें । इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए हम उनकी अपंगता के अनुसार थेरापी उपलब्ध करवाने का प्रयास करते हैं । विशिष्ट बच्चा जिस क्षण आशा स्कूल में कदम रखता है उसी क्षण से उसे सामाजिक एवं मानसिक तौर पर मजबूत बनाने का प्रयास किया जाता है ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा होकर जीवन के किसी क्षेत्र में किसी भी मंच पर अपने को साबित कर सके ।