"उम्मीद एक नारी है जिसने भय त्याग दिया है" वापस

विजेता : पृष्ठ

नाम : नंदिनी भट्ट

उपलब्धि : एक बहुत ही प्रतिभावान एवं मेहनती विद्यार्थी, नंदिनी भट्ट ने एकेडेमिक वर्ष 2019-20 में “साइंस ओलम्पियाड गोल्ड मेडल” तथा “इंग्लिश ओलम्पियाड सिल्वर मेडल लेवल-I” की विजेता रही हैं । ए डब्ल्यू ई एस कमिटी द्वारा स्कूल निरीक्षण के दौरान उन्होंने भरतनाट्यम नृत्य में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया ।

नाम : सारिका बानो

उपलब्धि : सुश्री सारिका बानो एक बहुमुखी प्रतिभावान बच्ची हैं, जिन्होंने राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर कई चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया तथा अपने परिवार और राज्य का नाम रौशन किया ।

नाम : नैन्सी चौधरी

उपलब्धि : सुश्री नैन्सी चौधरी ने अपने एकेडेमिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपने को एक असाधारण विद्यार्थी साबित किया है । उन्होंने ए पी एस, गंगटोक में 96.3% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । अतिरिक्त क्रिया-कलापों में भी उनकी गहरी रुचि है । उन्होंने एस ओ एफ आई जी के ओलम्पियाड में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है ।

नाम : सान्या ट्रेसा रॉबिन Robin

उपलब्धि : सुश्री सान्या ने नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बैडमिंटन और एयर राइफल शूटिंग में केन्द्रीय विद्यालय स्कूल टीम का प्रतिनिधित्व किया । वे इंडियन स्कूल टैलेंट सर्च स्पेस ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल विजेता रही हैं ।

नाम : श्रीमती संगीता पाण्डेय, पत्नी नायब सूबेदार एस के पाण्डेय

उपलब्धि : श्रीमती संगीता पाण्डेय 4033 फील्ड हॉस्पिटल की यूनिट फैमिली वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन की एक सक्रिय सदस्य है और उनका योगदान नि:संदेह प्रशंसनीय है । कोविड-19 महामारी के दौरान घर में ही फेस-मास्क और ग्लॉव्स बनाकर उन्होंने एक उल्लेखनीय सर्जनात्मक कार्य किया है । उनके द्वारा निर्मित मास्क एवं ग्लॉव्स को बन्ना सिंह बिहार के परिवारों को वितरित किया गया ।

नाम : मास्टर शुभम, सुपुत्र – सी एच एम धर्मेन्द्र पाठक (59 आई डी एस आर)

उपलब्धि : मास्टर शुभम ने झारखंड जूनियर इनोवेटर चैलेंज कम्पीटिशन-2019 के दौरान एक ब्लुटूथ नियंत्रित रोबोट “एम ई बी ओ” का ईजाद करने में सफलता अर्जित की है और राज्य सरकार (झारखंड) से 21000/- का नगद पुरस्कार भी जीता है ।

नाम : सुश्री डोना देबबर्मा, सुपुत्री – श्री डैन्नी देबबर्मा

उपलब्धि : सुश्री डोना ने एक खूबसूरत गिफ्ट रैपिंग पेपर तैयार किया है जिसे एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय (सेना) ने पूर्व कमान के सर्वोत्तम गिफ्ट रैपिंग पेपर्स में से इसे चुनकर पूर्व कमान में रैपिंग पेपर के रूप में प्रयोग करने की मंजूरी दी है ।

वापस

Copyright © Oct 2020 � All Rights Reserved